7 फरवरी 2025, से स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग की S सीरीज ने अपना कदम रक्खा है, जिसमे Samsung Galaxy S25, S25+, और S25 Ultra यह 3 मॉडल शामिल है।
सैमसंग की S सीरीज में सैमसंग के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स आते है। जिसमे हाई क्वालिटी की डिस्प्ले, शानदार प्रोसेसर और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी मिलती है।
आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे सैमसंग के नए मॉडल Galaxy S25 की,
तो चलिए शुरू करते है,
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25+, यह स्मार्टफोन आपके लिए सही ऑप्शन है या नहीं ?
Display और Build Quality

सैमसंग ने शुरुआत से ही अपनी S सीरीज को मजबूत और शानदार डिस्प्ले प्रदान की है, और Samsung Galaxy S25 में भीं यही देखने के लिए मिल रहा है।
Galaxy s25 में 6.2 इंच की शानदार और बड़ी डिस्प्ले दी गयी है, जो Dynamic AMOLED 2X टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
इस डिस्प्ले में हमें 1440*3200 पिक्सेल का रेजोल्यूशन देखने के लिए मिलता है।
यह डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करती है।
इन सब बेहतरीन फीचर्स की वजह से हमें इस डिस्प्ले में बहुत बढ़िया कंटेंट व्यू मिलता है।
Galaxy s25 की बिल्ड क्वालिटी की बात करे तो, इस स्मार्टफोन में Aluminium Frame और Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन मिलता है।
Aluminium Frame और Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन की वजह से यह फ़ोन ज्यादा मजबूत और टिकाऊ माना जाता है।
Samsung Galaxy s25 का वजन सिर्फ 162 ग्राम है, जो हल्का भी है और मजबूत भी।
Samsung Galaxy s25 में हमें क्लासिक ब्लैक, ग्रीन, क्रीम और ब्लू जैसे कलर ऑप्शन्स मिल जाते है। जो की काफी सारे यूजर्स को अपनी तरफ अट्रैक्ट करते है।
Battery
स्मार्टफोन की सबसे जरूरी चीज होती है बैटरी, बैटरी जितनी ज्यादा बड़ी उतना ज्यादा बैटरी बैकअप ।
इस लिए सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy s25 में 4000mAh की बैटरी दी है।
4000mAh बैटरी के साथ इस स्मार्टफोन में 25W का वायर्ड और 15W का रिवर्स वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जिससे फ़ोन को बहुत जल्दी चार्ज किया जा सकता है।
Camera

सैमसंग ने अपनी S सीरीज में अच्छे फीचर्स और अच्छी मजबूती के साथ साथ अच्छा कैमरा भी दिया है, जिसका अनुभव हम पिछले साल Galaxy S24 सीरीज में कर चुके है।
Samsung Galaxy s25 में हमें Triple Camera Setup मिलता है, जो इस कैमरा को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाने में मदद करता है।
सैमसंग के इस ट्रिपल कैमरा सेटअप में हमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो OIS टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जिससे लौ लाइट फोटोग्राफी को बेहतर तरीके से किया जाता है।
इस स्मार्टफोन में हमें 12MP का Ultra Wide कैमरा मिलता है, जिससे बड़ी इमेज कैप्चर करने में मदद मिलती है।
यह स्मार्टफोन 10MP के टेलीफ़ोटो OIS कैमरे के साथ आता है, जो 3X ऑप्टिकल ज़ूम देता है।
Samsung Galaxy s25 में हमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। जो हमें हमारी सोशल मीडिया लाइफ के लिए बेहतरीन सेल्फीज़ कैप्चर करने में मदद करता है।
इस फ्रंट कैमरे से खींची गयी हर एक तस्वीर बहुत क्लीन और डिटेल्ड होती है।
यह भी पढ़ें: Top 5 Samsungs Smartphones Under 15000 in India
Performance
Galaxy s25 को और भी ज्यादा पावरफुल बनाने के लिए, सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite (3nm) दिया है।
जिसमे आपको Octa Core CPU (23.2 GHz cortex- X4+32.8GHz Cortex-A715+4*2.0GHz Cortex-A510) और Adreno 830 GPU मिल जाता है।
यह प्रोसेसर किसी भी टास्क को बहुत आसानी से हैंडल करता है, जो आपको बहुत स्मूथ अनुभव प्रदान करता है।
इस स्मार्टफोन में हमें, 12GB RAM और 128,256GB, और 512GB स्टोरेज के ऑप्शन मिल जाते है।
बड़ी स्टोरेज होने की वजह से हैवी एप्प्स को रन करना और मल्टी टास्किंग बहुत आसान हो जाते है।
Software

Samsung Galaxy s25 लेटेस्ट Android 15 के One UI 7 पर काम करता है।
One UI 7 यूजर फ्रेंडली इंटरफेस और ज्यादा कस्टमाइजेशन के ऑप्शन देता है। जिससे हम अपने हिसाब से इस स्मार्टफोन को कस्टमाइज़ कर सकते है।
One UI 7 के एनीमेशन और ट्रांजिशन बहुत स्मूथ है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ एक शानदार अनुभव प्रदान करती है।
Samsung Galaxy s25 में, सैमसंग ने 7 साल का एंड्राइड अपडेट देना का वादा किया है, और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में पहले की तरह Knox Security देखने के लिए मिलती है। साथ में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट का भी फीचर दिया गया है।
Price
Samsung Galaxy s25 हमें 3 वेरिएंट में देखने के लिए मिलता है।
जिसमे, 12GB+128GB की कीमत लगभग 80,000 INR है।
12GB+256GB की कीमत 85,000 INR और 12GB+512GB की कीमत 92,000 INR है।
यह स्मार्टफोन Flipkart और Amazon पे अवेलेबल है।
आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताए ।
