अगर आपको भी एक नया लैपटॉप खरीदना है, लेकिन आप Gaming Laptop और Normal Laptop में कन्फ्यूज हैं, जिससे आप तय नहीं कर पा रहे की कौन सा लैपटॉप सही है और कौन सा नहीं?
तो आज की यह पोस्ट आपके लिए खास हो सकती है।
तो चलिए, शुरू करते है,

यह भी पढ़ें: Apple MacBook Air M3 परफॉर्मेंस और डिज़ाइन में क्या यह सही है ?
Performance
Gaming Laptop
गेमिंग लैपटॉप हाई परफॉर्मेंस हार्डवेयर के साथ आते है।
गेमिंग लैपटॉप में ज्यादा RAM और ग्राफ़िक्स कार्ड मतलब GPU बहुत स्ट्रॉन्ग पाए जाते है, जिससे यह लैपटॉप हैवी गेम्स को बहुत आसानी से हैंडल करते है।
Normal Laptop
नॉर्मल लैपटॉप में RAM और ग्राफ़िक्स कार्ड को उतना ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं बनाया जाता।
नॉर्मल लैपटॉप को सिंपल टास्क जैसे की डॉक्यूमेंट एडिटिंग, ब्राउज़िंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए अच्छा डिज़ाइन किया जाता है।
Processor

Gaming Laptop
गेमिंग लैपटॉप में हाई एंड प्रोसेसर जैसे की Intel Core i7, Intel Core i9 या फिर AMD Ryzen 7, AMD Ryzen 9 जैसे प्रोसेसर होते है।
Normal Laptop
नॉर्मल लैपटॉप में Intel Core i3, Intel Core i5 या फिर AMD Ryzen 3, AMD Ryzen 5 जैसे प्रोसेसर होते है। जिन्हे मिड रेंज प्रोसेसर भी कह सकते है।
Graphics Card
Gaming Laptop
गेमिंग लैपटॉप में डेडिकेटेड GPU जैसे की NVIDIA RTX, GTX या फिर AMD Radeon होते है। जिससे गेम्स और वीडियो एडिटिंग जैसे हैवी टास्कस आसानी से की जा सकती है।
Normal Laptop
नॉर्मल लैपटॉप में इंटीग्रेटेड GPU जैसे की Intel Iris Xe या फिर AMD Radeon Vega होते है, जो सिर्फ जनरल ग्राफ़िक्स पर काम कर पाते है।
RAM और Storage
Gaming Laptop
गेमिंग लैपटॉप को हैवी गेम्स और ऍप्लिकेशन्स इनस्टॉल करने के लिए ज्यादा RAM और Storage की जरूरत होती है। इसलिए गेमिंग लैपटॉप में कम से कम 16GB RAM और 512GB या 1TB की SSD स्टोरेज के साथ आते है।
Normal Laptop
नॉर्मल लैपटॉप 8GB RAM और 256GB या फिर 512GB SSD स्टोरेज के साथ आते है।
Display
Gaming Laptop
गेमिंग लैपटॉप को गेमिंग के लिए परफेक्ट बनाने के लिए उसमे 144Hz, 240Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जाती है। जिससे गेम्स को बहुत स्मूथली रन होने में मदद मिलती है।
Normal Laptop
नॉर्मल लैपटॉप खासकर नॉर्मल टास्कस और ऑफिस वर्क के लिए इस्तेमाल किये जाते है, इन सब काम के लिए इन लैपटॉप में 60Hz या फिर 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जाती है।
Battery
Gaming Laptop
गेमिंग लैपटॉप में जल्दी बैटरी डाउन होने की वजह है, उसका पावरफुल प्रोसेसर। गेमिंग लैपटॉप हैवी टास्कस को हैंडल करने में ज्यादा बैटरी कंज्यूम करता है। इन लैपटॉप में ज्यादातर बैटरी 3 से 5 घंटे तक चलती है।
Normal Laptop
नॉर्मल लैपटॉप की बैटरी 6 से 10 घंटे तक चलती है, क्यों की नॉर्मल लैपटॉप लौ पावर हार्डवेयर पे काम करते है।
Weight & Portability
Gaming Laptop
गेमिंग लैपटॉप में हैवी टास्कस को हैंडल करते हुए उसमे ज्यादा हीटिंग पैदा होती है, जिसकी वजह से इस लैपटॉप को ज्यादा कूलिंग की भी जरूरत होती है। इस लिए इस लैपटॉप में पावरफुल हार्डवेयर के साथ बड़े कूलिंग फैन दिए जाते है, जिसकी वजह से इन लैपटॉप का वजन 2.5kg से लेकर 3.5kg तक होता है।
Normal Laptop
नॉर्मल लैपटॉप में छोटे कूलिंग फैन होने की वजह से यह लैपटॉप हल्के होते है, जिनका वजन 1.2kg से 2kg के बिच में होता है।
यह भी पढ़ें: 11,200mAh की विशाल बैटरी और शानदार कैमरा के साथ लॉन्च हुआ , Samsung Galaxy Tab S10 Ultra
Conclusion
अगर आप गेमिंग जैसे की PUBG, GTA V, Call of Duty जैसी गेम खेलने के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो आपको गेमिंग लैपटॉप ही लेना चाहिए जिसमे हाई एंड प्रोसेसर और हाई परफॉरमेंस कैपेसिटी हो।
हालांकि गेमिंग लैपटॉप थोड़े महंगे होते है।
और अगर आप नॉर्मल वर्क जैसे की वीडियो स्ट्रीमिंग या ऑफिस वर्क के लिए लैपटॉप खरीदना चाहते है तो आप के लिए नॉर्मल लैपटॉप बेस्ट ऑप्शन है, जिसमे लम्बी बैटरी लाइफ और कम्फर्टेबले डिस्प्ले हो।
और नॉर्मल लैपटॉप बजट के हिसाब से सही होते है।
उम्मीद रखते है इस पोस्ट ने आपकी गेमिंग और नॉर्मल लैपटॉप की सारी कन्फ्यूजन दूर कर दी होगी।
और, आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताए।

