छोड़कर सामग्री पर जाएँ

Apple iPad Pro M4 11inch – क्या यह MacBook को रिप्लेस कर सकता है?

Apple iPad Pro M4 11-inch

तारीख 7 मई 2024 को Apple ने अपना न्यू iPad, Apple iPad Pro M4 11inch मार्केट में लॉन्च किया था, जो की तारीख 15 मई 2024 को स्टोर्स में उपलब्ध हुआ था। 

यह Apple के अभी तक के जितने भी iPad मार्केट में लॉन्च हुए है उन सब से कई गुना ज्यादा पॉवरफुल माना जाना रहा है, सिर्फ iPad ही नहीं इस iPad को MacBook का रिप्लेसमेंट भी माना जा रहा है।

आज की इस पोस्ट में हब इस दमदार iPad के बारें में बात करने वाले है। और जानेंगे क्या हकीकत में यह टैबलेट MacBook या फिर Apple के पिछले डिवाइसेस से बेहतर है?

तो चलिए, शुरू करते है,

यह भी पढ़ें: Apple MacBook Air M3 परफॉर्मेंस और डिज़ाइन में क्या यह सही है ?

Design और Build Quality

Apple iPad Pro M4 11inch

Apple iPad Pro M4 11inch की डिज़ाइन की बात करे तो Apple ने iPad Pro M4 को बहुत पतला और हल्का बनाया है।

11-इंच का यह टैबलेट सिर्फ 5.3mm मोटा है और वजन सिर्फ 500 ग्राम के करीब है।

यह टैबलेट Apple का अब तक का सबसे स्लिम और पोर्टेबल iPad माना जा रहा है।

iPad Pro M4 11inch का फ्रेम एल्युमिनियम से बना है, जिससे यह टैबलेट मजबूत और टिकाऊ बनता है।

इस टैबलेट के कलर ऑप्शन की बात करें तो यह टैबलेट सिल्वर और स्पेस ब्लैक कलर में मिलता है ।

Display

Apple ने अपने टैबलेट की डिस्प्ले क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए पहली बार OLED Tandem डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है, जिसे Ultra Retina XDR के नाम से भी जाना जाता है।

इस बार इस्तेमाल की गई OLED टेक्नोलॉजी पिछले mini-LED डिस्प्ले से ज्यादा ब्राइट, ज्यादा कॉन्ट्रास्ट और बेहतरीन कलर देती है।

11-इंच की Ultra Retina XDR OLED डिस्प्ले 120Hz ProMotion टेक्नोलॉजी के साथ आती है और HDR भी सपोर्ट करती है।

इस डिस्प्ले की 1600 निट्स ब्राइटनेस Netflix, YouTube और गेमिंग के लिए शानदार एक्सपीरियंस देती है।

Performance

Apple iPad Pro M4 11inch

Apple iPad Pro M4 11inch में इस बार Apple ने नई M4 चिप का इस्तेमाल किया है।

यह M4 चिप  पहले के M2 और M3 चिपसेट से कई गुना ज्यादा पावरफुल है। यह चिप 3nm टेक्नॉलजी पर काम करती है, और इसमें 12-Core CPU और 12-Core GPU मिलता है।

इस टैबलेट के 12-Core CPU और 12-Core GPU की वजह से यह टैबलेट MacBook Air M2 के बराबर पावर जनरेट करता है, जिसकी वजह से यह टैबलेट गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और AI टास्क में दमदार परफॉर्मेंस देता है।

Apple का दावा है कि M4 चिप इतनी पावरफुल है कि यह चिप गेमिंग, 4K वीडियो एडिटिंग और AR/VR टास्क को भी बड़े आसानी से संभाल सकती है, और यहीं वो बात है जो सोचने पर मजबूर करती है की, क्या यह टैबलेट सच में पुराने MacBook से बेहतर है?

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Tab S9 FE+ को 3 महीने इस्तेमाल करने के बाद क्या है इसका रिव्यु ?

Camera

Apple iPad Pro M4 11inch में कैमरा के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया, लेकिन फिर भी इसमें पुराने मॉडल्स की कैमरा की तुलना में इस टेबलेट का कैमरा सेटअप शानदार है।

Apple ने इस टैबलेट में 12MP का रियर कैमरा LiDAR स्कैनर के साथ दिया गया है, जिससे  AR एक्सपीरियंस और भी बेहतर बन गया है।

Apple iPad Pro M4 11inch के फ्रंट कैमरा की बात करें तो, Apple ने इस टैबलेट में 12MP का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा Face ID सपोर्ट के साथ दिया है, जिससे वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने में बहुत मजा आने वाला है।

इस टैबलेट के कैमरा की मदद से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर के एक हाई क्वालिटी का वीडियो शूट भी कर सकते है।

Battery

Apple iPad Pro M4 11inch

Apple iPad Pro M4 11inch की बैटरी को लेकर Apple का दावा है की इस टैबलेट की बैटरी 10hrs+ का बैकअप देती है।

इस टैब में USB-C Thunderbolt 4 चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से इस डिवाइस की चार्जिंग स्पीड को काफी तेज बनाया गया है।

यह डिवाइस फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिसकी मदद से इस टैबलेट को फ़ास्ट चार्जिंग कर के लम्बे समय तक उपयोग में लिया जा सकता है।

Apple Pencil Pro और Magic Keyboard

Apple iPad Pro M4 11inch

Apple iPad Pro M4 11inch के साथ नया Apple Pencil Pro भी लॉन्च हुआ है, जो बहुत एडवांस्ड फीचर्स लेकर आया है।

Apple Pencil Features

  • Squeeze Gesture
  • Barrel Roll
  • Haptic Feedback
  • Find My support
  • Magnetic Attachment
  • Hover Feature
  • Ultra-low Latency

यह पेंसिल सिर्फ iPad Pro M4 और iPad Air M2, iPads को ही सपोर्ट करती है, पुराने ipads को यह पेंसिल सपोर्ट नहीं करती है।

इस टैबलेट में Apple Pencil Pro के साथ साथ Floating Magic Keyboard का भी सपोर्ट मिलता है, जिससे यह कीबोर्ड MacBook जैसा अनुभव देता है और डिजाइनर्स और नोट-टेकिंग यूजर्स का पसंदीदा टैबलेट बन जाता है।

iPadOS 18 और Software

Apple iPad Pro M4 11inch

Apple iPad Pro M4 11inch में  का अब तक का सबसे एडवांस्ड और AI-पावर्ड iPad ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे खासकर iPad Pro M4 और आनेवाले  नए iPads के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है।

Apple ने iPadOS 18 में AI-पावर्ड फीचर्स दिए हैं, जिससे iMessage में नए टेक्स्ट इफेक्ट्स, स्मार्ट रिप्लाई और स्टाइलिश एनिमेशन मिलते हैं। और इस बार कंट्रोल सेंटर को पूरी तरह से कस्टमाइज़ेबल बनाया गया है, जिससे यूजर्स अपने फेवरेट टॉगल्स को जल्दी एक्सेस कर सकते हैं।

Apple iPad Pro M4 11inch में Freeform और Notes ऐप को भी बड़ा अपग्रेड मिला है। इसमें अब हैंडराइटिंग और AI की मदद से ऑटो करेक्शन जैसी सुविधा मिलती है, जिससे Apple Pencil Pro का इस्तेमाल और भी स्मूद और नेचुरल लगता है।

iPadOS 18 में नए इंटरेक्टिव विजेट्स होम स्क्रीन पर जोड़े गए हैं, जो डायरेक्ट एक्शन सपोर्ट करते हैं, यानी आपको ऐप खोलने की जरूरत नहीं पड़ने वाली।

Connectivity और Audio

Apple iPad Pro M4 11inch में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए Wi-Fi 6E और 5G सपोर्ट दिया गया है। जिससे वीडियो स्ट्रीमिंग करना और भी मजेदार हो गया है।

iPad Pro M4 की ब्लूटूथ 5.3 टेक्नोलॉजी में बेहतर वायरलेस ऑडियो और एक्सेसरीज सपोर्ट दिया गया है। जिससे AirPods Pro, Apple Pencil Pro, और Magic Keyboard जैसे ब्लूटूथ डिवाइसेस के साथ तेजी से कनेक्ट किया सकता है, जिससे यूजर्स को स्मूद और लेटेंसी-फ्री एक्सपीरियंस मिलता है।

Apple iPad Pro M4 11inch में Quad-Speaker System मतलब  4 स्पीकर्स दिए गए हैं, जो स्टीरियो आउटपुट के साथ आते हैं।

ये स्पीकर्स डीप बेस, क्लियर मिड्स और शार्प हाई-फ्रीक्वेंसी साउंड क्वालिटी देने में मदद करते हैं।

Apple ने इस टैबलेट में Dolby Atmos सपोर्ट भी दिया है, जिससे मूवीज़ और म्यूजिक का इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलता है।

यह भी पढ़ें: 11,200mAh की विशाल बैटरी और शानदार कैमरा के साथ लॉन्च हुआ , Samsung Galaxy Tab S10 Ultra

Price

Apple iPad Pro M4 की कीमत उनके डिस्प्ले साइज के हिसाब से अलग अलग है।

Apple iPad Pro M4 11inch

  • 256GB: 99,900 INR
  • 512GB: 1,18,849 INR

Apple iPad Pro M4 13nch WiFi

  • 256GB: 1,09,900 INR
  • 512GB: 1,29,900 INR

Apple Pencil Pro और Magic Keyboard को अलग से खरीदना पड़ता है , जिससे इसकी कुल कीमत और बढ़ सकती है।

यह टैबलेट iPad Air M2 से काफी महंगा है, लेकिन इसकी कीमत MacBook Air के करीब पहुंच जाती है।

Conclusion

iPad Pro M4, Apple का अब तक का सबसे पावरफुल और प्रीमियम टैबलेट है, जिसमें M4 चिप, OLED Tandem डिस्प्ले, Apple Pencil Pro सपोर्ट और Wi-Fi 6E/5G कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

इसका डिज़ाइन बहुत पतला और हल्का है, जिससे यह प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बेहतरीन डिवाइस बन जाता है।

Apple ने इसमें iPadOS 18 के साथ AI-पावर्ड फीचर्स, इंटरएक्टिव विजेट्स और Safari AI समरी जैसी टेक्नोलॉजी जोड़ी हैं, जिससे इसका परफॉर्मेंस और भी ज्यादा स्मूद हो जाता है।

Apple iPad Pro M4 11inch में Quad-Speaker सिस्टम, Dolby Atmos और Hi-Fi ऑडियो सपोर्ट इसे एंटरटेनमेंट के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन बनाते हैं।

हालांकि, इसकी कीमत प्रीमियम है और इसमें 3.5mm हेडफोन जैक नहीं दिया गया है, लेकिन जो यूजर्स टॉप-लेवल परफॉर्मेंस, प्रो-लेवल क्रिएटिविटी और मल्टी-टास्किंग के लिए बेस्ट डिवाइस चाहते हैं, उनके लिए iPad Pro M4 एक फ्यूचर-प्रूफ इन्वेस्टमेंट साबित हो सकता है।

आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताए।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *