iOS vs Android
आज की तारीख में हम जो स्मार्टफोन्स और टेबलेट का इस्तेमाल करते है, वो iOS और Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते है। दुनियाभर में इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग अरबों लोग करते हैं।
इन अरबों लोगों में से कई सारे लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि इनमें से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम बेहतर है?
आज की हमारी इस पोस्ट “iOS vs Android” में हम इसी सवाल के जवाब का पता लगाएंगे।
तो चलिए, शुरू करते है,
यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 Pro Max: क्या यह अब तक का सबसे बेस्ट iPhone है?
iOS क्या है?
iOS, Apple के द्वारा बनाई गई एक क्लोज़्ड-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे खास iPhone, iPad और iPod Touch के लिए बनाया गया है।
यह सिस्टम फ़ास्ट, सिक्योर और स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस देती है।
iOS ऑपरेटिंग सिस्टम को सबसे पहले 2007 में iPhone OS के नाम से लॉन्च किया गया था, फिर थोड़े समय बाद इस ऑपरेटिंग सिस्टम को लोग iOS के नाम से पहचानने लगे।
Android क्या है?

Android, Google के द्वारा बनाई गई एक ओपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो कई स्मार्टफोन ब्रांड्स जैसे Samsung, OnePlus, Xiaomi, Realme, Vivo, Oppo के लिए उपयोग की जाती है।
यह ऑपरेटिंग सिस्टम Flexibility और Customization के लिए जानी जाती है।
इस ऑपरेटिंग सिस्टम को पहली बार 2008 में लॉन्च किया गया था।
User Interface: iOS vs Android
iOS: iOS को एक स्मूथ और क्लीन इंटरफेस के लिए जाना जाता है। Apple का डिज़ाइन सिंपल और यूजर-फ्रेंडली होता है, जिससे नए यूजर्स भी इसे बड़ी आसानी से चला सकते है।
Android: Android भी एक अच्छा यूजर इंटरफेस दिया जाता है, लेकिन Android का एक्सपीरियंस डिवाइस और ब्रांड के हिसाब से बदल सकता है। कुछ बड़े ब्रांड्स MIUI, One UI, और OxygenOS जैसी कस्टम स्किन्स का इस्तेमाल करते है, और यही कारन है जिससे Android का एक्सपीरियंस डिवाइस और ब्रांड के हिसाब से चेंज होता रहता है।
Customization: iOS vs Android
iOS: iOS अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में ज्यादा कस्टमाइजेशन के ऑप्शन्स नहीं देता, इस ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स सिर्फ वॉलपेपर और कुछ लिमिटेड विजेट्स का उपयोग कर सकते हैं।
Android: Android, iOS के मुकाबले ज्यादा कस्टमाइजेशन के ऑप्शन्स देता है, या यूँ कहें की Android पूरी तरह कस्टमाइजेबल है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर थीम बदल सकता है, आइकन पैक्स इंस्टॉल कर सकता है, और कई लॉन्चर्स का भी उपयोग कर सकता है।
Ecosystem: iOS vs Android
Apple का इकोसिस्टम बहुत शानदार माना जाता है। अगर आपके पास Apple के डिवाइस जैसे की iPhone, MacBook, iPad, Apple Watch और AirPods हैं, तो ये सभी डिवाइसेज़ आपस में शानदार तरीके से कनेक्ट होते हैं।
Android स्मार्टफोन्स में भी कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स होते हैं, लेकिन Apple जैसा एक्सपीरियंस नहीं मिलता। कुछ Samsung और Google जैसी कंपनियाँ अपने इकोसिस्टम को बेहतर बना रही हैं।
App Store: iOS vs Android
iOS: iOS का App Store बहुत ज्यादा सिक्योर है, जिसमे सिर्फ अच्छी तरह से चेक किए गए और वेरिफाइड ऐप्स ही शामिल किए जाते हैं।
Android: Android के Google Play में बहुत ज्यादा Apps को शामिल किया गया है, जिसमे कई Apps स्पैम या फिर लौ क्वालिटी के भी होते है।
Update and Software: iOS vs Android

iOS: iOS अपने सभी डिवाइसेज़ को कम से कम 5 से 6 साल तक का सॉफ़्टवेयर अपडेट देता है। जिससे पुराने iPhone मॉडल्स को भी नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहते हैं।
Android: Android स्मार्टफोन में अपडेट ब्रांड के हिसाब से अलग-अलग होते हैं। कुछ फ्लैगशिप मॉडल्स को 4 से 5 साल तक अपडेट मिलते हैं, लेकिन बजट फोन में खासकर 2 से 3 साल के लिए अपडेट मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 अपनी नयी AI टेक्नोलॉजी के साथ हुआ लॉन्च
Security and Privacy: iOS vs Android

iOS: iOS को सबसे सिक्योर ऑपरेटिंग सिस्टम माना जाता है। जिसमे प्राइवेसी की सलामती के लिए यह ऑपरेटिंग सिस्टम किसी भी थर्ड पार्टी एप्प को बिना परमिशन के एक्सेस नहीं करने देता।
Android: Android में भी सिक्योरिटी को महत्व दिया है, लेकिन यह ऑपरेटिंग सिस्टम ओपन सोर्स होने की वजह से इसमें वायरस और मैलवेयर का खतरा बढ़ जाता है।
Hardware and Performance: iOS vs Android
Apple खुद ही अपने लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डिज़ाइन करता है, इसीलिए iPhones में बेहतरीन परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ देखने को मिलती है।
Android को कई अलग अलग कंपनियां इस्तेमाल करती है, इसलिए Android का परफॉर्मेंस अलग-अलग होता है, फ्लैगशिप डिवाइस जैसे की Samsung Galaxy S और Google Pixel शानदार परफॉरमेंस देते है, जब की काम कीमत वाले स्मार्टफोन्स में परफॉरमेंस कुछ खास नहीं होता।
Price: iOS vs Android
iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले डिवाइस काफी मेहेंगे होते है, लेकिन ये लॉन्ग-टर्म वैल्यू देते हैं क्योंकि इनमें बेहतरीन सॉफ़्टवेयर सपोर्ट और रिसेल वैल्यू होती है।
Android के डिवाइस हर बजट के लिए ऑप्शन्स देते है, अगर आप सस्ता और अच्छा डिवाइस चाहते है तो आपके लिए Android सही ऑप्शन होगा।
यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16E: नया इनोवेशन या फिर, वहीं पुरानी बात?
Conclusion
iOS और Android दोनों ही बहुत अच्छे ऑपरेटिंग सिस्टम हैं, लेकिन इन दोनों में से कौन सा आपके लिए सही होगा, यह बात आपके बजट और जरूरत पर डिपेंड करता है।
अगर आप एक सिंपल, सिक्योर और स्मूथ अनुभव चाहते हैं, तो iOS सबसे अच्छा ऑप्शन है। और, अगर आप ज्यादा कस्टमाइजेशन और ज्यादा ऑप्शंस चाहते हैं, तो Android बेहतर रहेगा।
आप को कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम पसंद करते हैं? हमें कमेंट में बताएं!
यह भी पढ़ें: Google Pixel 9a की पूरी जानकारी: 8K कैमरा, Tensor G4 और 7 साल तक अपडेट वाला स्मार्टफोन!
