छोड़कर सामग्री पर जाएँ

iPhone 16 Full Review: नए Features, Price और Performance की पूरी जानकारी

iPhone 16

Apple हर साल अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस मार्केट में लॉन्च करता है, और हर साल की तरह इस बार Apple ने अपना नया फ्लैगशिप डिवाइस iPhone 16 लॉन्च किया है। 

आज हम इसी फ्लैगशिप डिवाइस की खामियों और खूबियों की बात करने वाले है। अगर आप भी iPhone 16 में इंट्रेस्ट रखते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए खास हो सकती है। 

तो चलिए, शुरू करते है,

Design और Build Quality 

Smartphone

Apple ने iPhone 16 की डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी में बहुत जबरदस्त सुधार किए है।

Apple ने इस बार किनारों को थोड़ा स्लिम किया है और इसमें एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमिनियम  फ्रेम  और लेटेस्ट जनरेशन सिरामिक शील्ड का उपयोग किया गया है, जो इसे हल्का और मजबूत बनाता है।

डिज़ाइन की बात करें तो Apple ने इस फ़ोन के बैक पैनल में नया मैट फिनिश दिया  है, लेकिन पिछले स्मार्टफोन्स की तरह इस फोन को भी फ्लैट एज डिज़ाइन दी है। 

इसबार कैमरा सेटअप को थोड़ा ट्वीक किया है, जिससे फ़ोन अट्रैक्टिव लगता है, और डिस्प्ले की चारों तरफ बेजल पतले किए है, जिससे स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो थोड़ा बढ़ गया है। 

Apple ने इस फ़ोन के लिए ब्लैक, वाइट, टील, पिंक, और अल्ट्रामरीन जैसे कलर ऑप्शन दिए है। 

IP68 रेटिंग के साथ यह डिवाइस पानी और धूल से भी सुरक्षित है। 

इस स्मार्टफोन का वजन 170gm है। 

यह भी पढ़ें: Apple MacBook Air M3 परफॉर्मेंस और डिज़ाइन में क्या यह सही है ?

Display: सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले 

Woman with phone

इस बार Apple ने इस फ़ोन में एक शानदार डिस्प्ले पेश की है, जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। 

इस फ़ोन में 6.1 inch की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसकी रिजोल्यूशन 2556*1179 पिक्सेल है और 460 PPI पिक्सेल की डेनसिटी है। 

HDR कंटेंट के लिए इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है, जब की आउट डोर ब्राइटनेस पीक 2000 निट्स तक पहुंच जाती है, जिससे इस फ़ोन की स्क्रीन धुप में भी क्लियर दिखाई देती है। 

इस फ़ोन में डायनामिक आयलैंड फीचर भी दिया गया है, जो मल्टी टास्किंग को सरल बनाता है और नोटिफिकेशन चेक करने में नया एक्सपीरियंस देता है। 

इस फ़ोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिसमे प्रोमोशन टेक्नोलॉजी शामिल की गई है, जिसकी वजह से स्क्रीन पर स्क्रॉलिंग करना बहुत स्मूथ लगता है। 

ट्रू टोन और वाइड कलर P3 सपोर्ट होने की वजह से इस फ़ोन की स्क्रीन ज्यादा नेचुरल और वाइब्रेंट दिखाई देती है, साथ में, इस डिस्प्ले में ओलेओफोबिक कोटिंग दी गई है, जिससे डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट के दाग धब्बे कम होते है और डिस्प्ले क्लीन रहती है। 

इस फ़ोन की डिस्प्ले शानदार कलर एक्यूरेसी, डीप ब्लैक्स और अच्छा व्यूविंग एंगल देती है, जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन का एहसास दिलाती है। 

Performance: A18 Bionic Chip

Apple ने इस फ़ोन को अपनी नयी A18 Bionic Chip के साथ बनाया है। जो इस फ़ोन को बहुत फ़ास्ट और पावरफुल बनाती है, क्यों की यह चिप 6 Core GPU ग्राफ़िक्स और 16 Core न्यूरल इंजिन के साथ आती है। 

यह चिप इतनी पॉवरफुल है की आप गेमिंग करें या मल्टी टास्किंग इस फ़ोन को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला और iOS के ऑप्टिमायजेसन के साथ ऍप्स लाइटनिंग बहुत फ़ास्ट ओपन होते है। 

इस फ़ोन की बैकग्राउंड में कई ऍप्स को ओपन रखने के बावजूद इस फ़ोन की परफॉरमेंस में कोई परफॉरमेंस ड्रॉप नहीं दिखता। 

इस फ़ोन में गेमिंग के लिए 120Hz ProMotion डिस्प्ले और ग्राफ़िक्स अपग्रेड मिलता है, जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस बहुत स्मूथ महसूस होता है। 

PUBG Mobile और Ganshin Impact जैसी हैवी गेम्स को हाई सेटिंग्स पर बिना किसी लैग के चला सकते है। 

ओवरऑल इस स्मार्टफोन की परफॉरमेंस पावर यूजर्स, गेमर्स और प्रोफेशनल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

Camera: Advanced Photography 

Girl with phone

Apple हर साल अपने नए आने वाले स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी की बेहतर बनाने की कोशिस करता है, और यही बात इस फ़ोन में भी देख सकते है। 

इस बार Apple ने लौ लाइट फोटोग्राफी और AI Based इमेज प्रोसेसिंग पर ज्यादा ध्यान दिया है। 

iPhone 16 में 48MP का Fusion Primary Camera और 12MP का Ultra Wide कैमरा दिया गया है जो 120 Deegre की वाइड एंगल इमेजेज कैप्चर करने में माहिर है। 

प्राइमरी कैमरा को और भी ज्यादा तेज और बेहतर नाईट मोड के साथ तैयार किया गया है, जिससे फोटोज में ज्यादा डिटेलिंग देख सकतें है। पोर्ट्रेट मोड अच्छा एज डिटेक्शन देता है, जिससे बैकग्रॉउंड ब्लर और स्मूथ दीखता है। 

वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इस फ़ोन में Cinematic Mode और Action Mode को और ज्यादा स्मूथ बनाया गया है, जिससे वीडियो में मूवी जैसी क्वालिटी मिलती है। 

इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में 12MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है, जो पहले से ज्यादा लौ लाइट में क्लियर और शार्प इमेजेज कैप्चर करने में मदद करता है। 

iPhone 16 के फ्रंट कैमरा 4K Dolby Vision में 60fps का वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। 

इस फ़ोन के प्राइमरी और फ्रंट दोनों कैमरा उन लोगों के लिए बेस्ट है जो लोग वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी को ज्यादा पसंद करते है। 

Battery: फुल डे बैटरी 

Apple ने इसबार बैटरी पर ज्यादा ध्यान दिया है, और पिछले मॉडल्स के मुकाबले इस स्मार्टफोन की बैटरी को बेहतर बनाने की कोसिस की है। 

iPhone 16 में बड़ी बैटरी के साथ साथ ज्यादा पावर एफिसिएंट चिपसेट A18 Bionic दी गयी है, जिससे इस फ़ोन की बैटरी बैकअप में सुधार आया है। 

iPhone 16 में 4,674mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो पुराने स्मार्टफोन्स से 6% बड़ी बैटरी है। 

नार्मल यूसेज में इस फ़ोन की बैटरी पुरे दिन का साथ देती है। जिसमे सोशल मीडिया ब्राउज़िंग, कैमरा, कॉलिंग और नार्मल गेमिंग जैसे टास्कस शामिल है। 

लेकिन अगर आप ज्यादा वीडियो स्ट्रीमिंग करते है तो बैटरी का कंजप्शन हाई हो जाता है। जिसमे 6 से 7 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। 

iPhone 16 की चार्जिंग की बात करे तो Apple ने पिछली बार की तरह इस डिवाइस में भी 30W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। जिससे यह स्मार्टफोन 3o मिनिट में लगभग 50% तक चार्ज हो जाता है। 

पहले की तरह इस फ़ोन में भी वायरलेस चार्जिंग और MagSafe सपोर्ट मिलता है। 

देखने जाएँ तो इस फ़ोन की बैटरी iPhone 15 से बेहतर है। लेकिन इस फ़ोन में कई यूजर्स को फ़ास्ट चार्जिंग की उम्मीद थी, जो थोड़ी निराश कर सकती है। 

Price

Apple ने iPhone 16 को भारतीय बाजार में अपने प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया है, इस फ़ोन में मिलने वाले एडवांस फीचर्स को लेकर यूजर्स में काफी उत्साह देखने के लिए मिलता है। 

अगर बात करें कीमत की, तो इस फ़ोन के बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज की शुरूआती कीमत 79,900 INR है। 

बाकी और 3 वेरिएंट की प्राइस:

  • 256GB: 89,900 INR 
  • 512GB: 1,09,900 INR 
  • 1TB: 1,29,900 INR

यह भी पढ़ें: Apple Vision Pro एक नई टेक्नोलॉजी की शरूआत

Conclusion 

iPhone 16 अपने पावरफुल A18 Bionic प्रोसेसर, शानदार सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और प्रीमियम डिज़ाइन की वजह से एक बेहतरीन अपग्रेड साबित हुआ है। इस फ़ोन की फ़ास्ट परफॉरमेंस और अच्छी बैटरी लाइफ की वजह से यह फ़ोन पुराने मॉडल्स के मुकाबले कई गुना अच्छा साबित हुआ है। और डायनामिक आयलैंड, 120Hz रिफ्रेश रेट और हार्डवेयर-एक्सेलेरेटेड रे- ट्रेसिंग जैसी टेक्नोलॉजी इस फ़ोन को गेमिंग के लिए परफेक्ट बनाती है। 

इस फ़ोन की ज्यादा कीमत होने की वजह से इस फ़ोन को हर कोई व्यक्ति खरीद नहीं सकता, लेकिन जो यूजर्स Apple के इकोसिस्टम में अच्छा अनुभव चाहते हैं, तो यह डिवाइस बहुत अच्छा ऑप्शन है। इसके अलावा अगर आपको फ़ास्ट, रिलायबल और लॉन्ग लास्टिंग स्मार्टफोन चाहिए तो यह फ़ोन आपकी लिस्ट में पहले नंबर पर हो सकता है। 

FAQs 

Q.1 क्या iPhone 16  वॉटर प्रूफ है?

Ans. जी, हाँ यह फ़ोन IP68 रेटिंग के साथ यह डिवाइस पानी और धूल से भी सुरक्षित है।

Q.2 क्या iPhone 16 में USB-C पोर्ट है?
Ans. जी, हाँ इस फ़ोन में USB-C पोर्ट दिया है, जिससे फ़ास्ट चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर में मदद मिली है। 

Q.3 iPhone 16 की बैटरी कितना बैटरी बैकअप देती है?

Ans. यह बैटरी iPhone 15 के मुकाबले ज्यादा बैकअप देती है। नार्मल यूज़ के लिए यह बैटरी पुरे दिन का बैकअप देती है लेकिन, अगर आप ज्यादा वीडियो स्ट्रीमिंग करते है तो बैटरी का कंजप्शन हाई हो जाता है, जिसमे 6 से 7 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। 

Q.4 क्या iPhone 16 गेमिंग के लिए सही है?

Ans. हाँ, इस फ़ोन में गेमिंग के लिए 120Hz ProMotion डिस्प्ले और ग्राफ़िक्स अपग्रेड मिलता है, जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस बहुत स्मूथ महसूस होता है, जिसमे PUBG Mobile और Ganshin Impact जैसी हैवी गेम्स को हाई  सेटिंग्स पर बिना किसी लैग के चला सकते है। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *