छोड़कर सामग्री पर जाएँ

जानिये 2026 में लोग Facebook से किस किस तरीके से पैसे कमाएंगे?

Facebook से पैसे कैसे कमाए?

पहले लोग Facebook का इस्तेमाल सिर्फ फोटो डालने, स्टेटस अपडेट करने और दोस्तों से चैटिंग करने के लिए करते थे, लेकिन अब लोग इसी Facebook से घर बैठे एक अच्छी खासी कमाए बना रहे हैं। आज के समय में फेसबुक सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म नहीं रहा, अब यह कई लोगो का करियर बन चुका है।

2026 में Facebook ने क्रिएटर्स के लिए चीज़ें और भी आसान कर दी हैं। चाहे आपके पास कोई खास स्किल हो, या आप बिल्कुल नए हों, फेसबुक पर किसी न किसी तरीके से इनकम शुरू की जा सकती है। सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ आपको किसी बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती।

क्या आप भी सोच रहे हैं कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, और कौन सा तरीका सबसे सही रहेगा, तो यह पोस्ट आपके लिए है। मैं कोशिश कर रहा हूँ कि सबकुछ बहुत ही आसान और नेचुरल तरीके से समझाऊँ, ताकि आपको बिल्कुल समझ आ जाए कि शुरुआत कैसे करनी है।

तो चलिए, शुरू करते है,

यह भी पढ़ें: 2026 में YouTube से पैसे कैसे कमाए?

Facebook आज इतना बड़ा इनकम सोर्स क्यों बन चुका है?

Facebook

Facebook पर हर उम्र के लोग एक्टिव हैं, और यही वो बात है जो फेसबुक को बड़ा नेटवर्क बना देती है। Instagram, और YouTube की अपनी ऑडियंस है, लेकिन Facebook की ऑडियंस आज भी सबसे ज्यादा और सबसे यूनिक है।

2026 में Facebook ने Reels, In-Stream Ads और Professional Mode को इतना आसान कर दिया है कि अब एक सामान्य यूजर भी क्रिएटर बन सकता है।

Facebook खुद क्रिएटर्स को पुश कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्लेटफार्म पर कंटेंट बनाएं। इसी वजह से रीच बढ़ी है, earning बढ़ी है, और नए क्रिएटर्स को मौके ज्यादा मिलते हैं।

आज की इस पोस्ट में हम उन सभी टॉपिक को कवर करेंगे जिनसे पैसे कमाए जा सकते है।

Facebook Reels

अगर आप Facebook पर फ़ास्ट इनकम स्टार्ट करना चाहते हैं तो सबसे आसान तरीका है Reels।

Facebook Reels की रीच आज भी बहुत स्ट्रांग है क्योंकि लोग छोटे वीडियोस को ज्यादा पसंद करते हैं।

जब आप Reels बनाते हैं और उन पर व्यूज आते हैं, तो Facebook उन Reels पर ads दिखाता है और उसी से आपकी इनकम बनती है।

Reels के लिए आपको किसी खास स्किल्स की जरूरत नहीं होती, आप सिंपल टिप्स, कुकिंग क्लिप्स, फनी मूमेंट, रिलेटेबल कंटेंट, डेली व्लॉगस, फैक्ट्स, टेक टिप्स कुछ भी बना सकते हैं।

2026 में Facebook Reels की सबसे बड़ी खासियत यह है कि नए क्रिएटर्स को भी बहुत जल्दी रीच मिलने लगी है। अगर आपकी 10-15 Reels भी लोगों को पसंद आ जाएँ, तो follower खुद बढ़ने लगते हैं।

Facebook In-Stream Ads

अगर आप थोड़ी ज्यादा सीरियस इनकम चाहते हैं, तो आपको लॉन्ग वीडियोस पर ध्यान देने की जरूरत है। Facebook के In-Stream Ads एक टाइम के बाद YouTube जैसा स्टेबल इनकम सोर्स बन जाता हैं। आपको बस रेगुलर वीडियोस अपलोड करने की जरूरत होती हैं। जैसे ही आपका पेज एलिजिबल हो जाता है, फेसबुक आपकी वीडियोस पर ads चलाना शुरू कर देता है, और इनकम चालू हो जाती है।

2026 में एलिजिबिलिटी भी बहुत सिंपल है, जिसके लिए आपको कम से कम 1,000 followers, पिछले 60 दिनों में 60,000 मिनट का वॉच टाइम और Facebook policies का पालन करना जरूरी है।

अगर आप एजुकेशन, टेक, कुकिंग या फिर न्यूज़ जैसे  किसी टॉपिक पर अच्छा एक्सप्लेन करते हैं तो आपके लिए लॉन्ग वीडियोस बहुत प्रॉफिटेबल साबित हो सकता हैं।

Affiliate Marketing

Marketing

फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे नेचुरल और सिंपल तरीका है affiliate marketing।

इसमें आपको बस लोगों को हेल्पफुल चीज़ें रेकमेंड करनी होती हैं। अगर कोई आपकी शेयर की गयी लिंक से सामान खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको followers की भी जरूरत नहीं होती।

जिनके पास Facebook Page या फिर Facebook Group है, तो यह तरीका उनके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकता है।

Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate, Cuelinks, ये सब प्लेटफॉर्म्स आपको बहुत अच्छे प्रोडक्ट्स का कमीशन देते हैं। अगर आप tech, fashion, beauty, cooking या घर की चीज़ों पर कंटेंट शेयर करते हैं, तो affiliate से अच्छी इनकम आ सकती है।

यह भी पढ़ें: 2025 में AI से पैसे कैसे कमाएं? जानिए 10 दमदार तरीके

Brand Deals और Sponsorship

Facebook पर अगर आपके अच्छे फोल्लोवेर्स और इंगेजमेंट है, तो ब्रांड्स आपसे उनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए पैसे देंगे।

2026 में brand collaborations तेजी से बढ़ रहे हैं क्योंकि Facebook क्रिएटर्स को भरोसेमंद माना जाता है। लोग फेसबुक पर सुझाव को ज्यादा सीरियसली लेते हैं।

Brand deals से आप एक ही पोस्ट या वीडियो से ₹3,000 से ₹50,000 तक कमा सकते हैं, यह आपके कितने फॉलोवर्स है उस पर डिपेंड करता है। अगर आपका niche, tech, fitness, finance, food, या personal care पर है तो brand deals जल्दी मिलती हैं।

Facebook Groups से इनकम

Facebook Groups आज भी बहुत powerful हैं।

अगर आपने कोई ऐसा ग्रुप बनाया है जिसमें लोग डेली एक्टिव रहते हैं, जिसमे कुछ सवाल पूछते हैं या बातचीत करते हैं, तो आप उससे आसानी से इनकम कर सकते है।

ग्रुप मेंबर्स अगर आपकी बातों को ज्यादा सीरियसली लेते हैं तो आप अपने ग्रुप में affiliate links, paid promotions, courses, और digital प्रोडक्ट्स बेच कर पैसे कमा सकते है।

Facebook Marketplace से कमाई

Marketplace उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो सामान को खरीदते और बेचते हैं। यह OLX जैसा ही है, लेकिन फेसबुक की ज्यादा रिच होने की वजह से ज्यादा कस्टमर्स मिल जाते हैं।

यहाँ पर आप Second hand mobiles, home items, kitchen products, accessories, furniture, और clothes जैसी चीजे बेच सकते है।

Marketplace नए यूजर्स के लिए एक सुरक्षित तरीका है क्योंकि इसमें कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती।

Facebook Page Grow करके बेचना

2026 में Page Flipping एक ट्रेंड बन चुका है।

कुछ क्रिएटर्स अलग अलग niches में पेज बनाकर उन्हें ग्रो करते हैं और बाद में उन्हें बेच देते हैं।

Trending Facebook pages की बात करें तो Motivational, facts, memes, cooking और relationships pages की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है।

कई pages इंगेजमेंट के हिसाब से ₹5,000 से ₹50,000 तक बिक जाते हैं।

2026 में Facebook से सबसे आसान इनकम स्ट्रेटेजी क्या है?

Goal

अगर आप फेसबुक पर एकदम नए है, और पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Reels और Affiliate Marketing पर फोकस करना चाहिए।

क्योंकि Reels से ग्रोथ जल्दी मिलती है और affiliate से इनकम जल्दी शुरू होती है। एक बार आपके followers बढ़ जाते हैं, फिर आप In-Stream Ads और sponsorships से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Conclusion

अगर आप रेगुलर महेनत और स्मार्ट वर्क के साथ काम करते हैं, तो फेसबुक आपके लिए एक स्ट्रांग ऑनलाइन इनकम सोर्स बन सकता है।

कई लोग सिर्फ Reels बनाकर, वीडियोस अपलोड करके, affiliate link शेयर करके या फिर marketplace में प्रोडक्ट्स बेचकर घर बैठे इनकम बना रहे हैं।

अगर आप भी बस सही तरीके से शुरुआत करते है और 15–20 दिनों तक लगातार कंटेंट पोस्ट करते है, तो आपको खुद फील होगा कि ग्रोथ हो रही है।

फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ हर तरह का कंटेंट चल जाता है, बस आपको अपना niche और स्टाइल ढूँढना है।

 

आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमें, कमेंट करके जरूर बताए, और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

 

यह भी पढ़ें: Dropshipping और Blogging में क्या अंतर है?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *