सैमसंग शुरुआत से ही अपने शानदार फीचर्स और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ आने वाले गैजेट्स के लिए जाना जाता है। सैमसंग ने हाल ही में 2024 में अपना एक टैबलेट लॉन्च किया था , जिसका नाम है, Galaxy Tab S10 Ultra. यह डिवाइस एक प्रीमियम डिवाइस है। जो आपको काम, मनोरंजन और क्रिएटिविटी सब जगह फायदेमंद साबित होने वाला है।
आज हम Samsung Galaxy Tab S10 Ultra के फीचर्स और बाकी सब खासियतों के बारे में बात करने जा रहे है।
तो चलिए, शुरू करते है,
Display और Design

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra में आपको 14.6 इंच की Dynamic AMOLED 2X की डिस्प्ले टेक्नोलॉजी देखने के लिए मिलेगी। इस डिस्प्ले की खास बात यह है की यह डिस्प्ले एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग के साथ आती है। जिससे आप इस डिस्प्ले में रौशनी होने के बावजूद भी अच्छे से देख सकते है।
Display Features
- Display Size: 37.08cm (14.6 inch)
- Resolution: 2960*1848 Pixels
- Resolution Type: WQXGA+
- Display Type: Dynamic AMOLED 2X
- Display Colors: 16M
- Refresh Rate: 120Hz
- Brightness: 1500 nits
Design
Samsung Galaxy Tab S10 Ultra का डिज़ाइन पतला है, जिसे हाथ में पकड़ना आसान बनता है, इसका प्रीमियम फिनिश इस डिवाइस की तरफ अट्रैक्ट करता है।
यह भी पढ़े : Samsung Galaxy Tab S9 FE+ को 3 महीने इस्तेमाल करने के बाद क्या है इसका रिव्यु ?
Performance

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra दमदार प्रोसेसर के साथ आता है, यह टैब MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आता है, जो इसे पॉवरफुल बनाता है। साथ में इस टैब में बड़ी स्टोरेज के फीचर्स भी दिए गए है जिससे आप बड़ी से बड़ी फाइल्स और बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स को बहुत आसानी से मैनेज कर पाएंगे।
OS और Performance
- Operating System: Android 14
- Processor: Snapdragon 8 Gen 3
- Processor Type: MediaTek Dimensity 9300
- Processor Speed: 3.4 GHz
Storage Features
- RAM: 12GB, 16GB
- ROM: 256GB, 512GB, 1TB
- Expandable Storage: 1.5TB
- Memory Card Slot Type: MicroSD
Camera
Samsung Galaxy Tab S10 Ultra का कैमरा शानदार क्वालिटी और बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है, रियर कैमरा क्रिस्टल क्लियर इमेजेज कैप्चर करने में माहिर है, जबकि इसका अल्ट्रा वाइड लेंस बड़ी इमेजेज और बेहतरीन डिटेल्स को कवर करता है।
बात करे फ्रंट कैमरा की तो यह कैमरा हाई रेजोल्यूशन के साथ वीडियो कॉलिंग के लिए परफेक्ट है। जिसका लौ-लाइट परफॉरमेंस प्रीमियम डिवाइस का अनुभव देता है।
Camera Features
- Primary Camera: 13MP
- Ultra Wide Camera: 8MP
- Secondary Camera: 12MP
- Video Recording Resolution: 3840*2160 Pixel
Battery
बैटरी किसी भी स्मार्ट गैजेट का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसकी वजह से ही हम उस डिवाइस को चला सकते है, सैमसंग ने इस बात को ध्यान में रखते हुए Samsung Galaxy Tab S10 Ultra में 11,200mAh की बड़ी बाटरी प्रदान की है। जो काफी लम्बे समय तक आपका साथ देगी। जो की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट से बहुत तेज चार्ज की जा सकती है।
Battery Features
- Battery Capacity: 11,200mAh
- Battery Type: Lithium Ion
- Fast Charging: 45W
AI फीचर्स
आज कल के स्मार्ट युग को और भी स्मार्ट बनाने के लिए लगभग सभी कम्पनियाँ अपने स्मार्टफोन्स में AI टूल्स प्रदान कर रही है, लेकिन Samsung Galaxy Tab S10 Ultra में जो फीचर्स दिए गए है वो सायद ही कोई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अभी के समय में दे रही होगी।
AI Features
- Note Assistant
- Sketch to Image
- AI Key
S Pen

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra का सबसे बेहतरीन पार्ट कहे या फिर सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव चीज है इसका S Pen जिसकी मदद से आप डिज़ाइन, नोट्स के साथ साथ और भी बहुत कुछ कर सकते है। और मजेदार बात यह है की यह पेन IP68 रेटिंग के साथ आती है, इसका मतलब यह पेन धूल और पानी से सुरक्षित है।
Price
भारत में Samsung Galaxy Tab S10 Ultra दो वेरिएंट में अवेलेबल है, जिसमे पहला Wi-Fi वेरिएंट और दुशरा 5G वेरिएंट। इन दोनों वेरिएंट की कीमत अलग अलग है।
Wi-Fi वेरिएंट की शुरूआती कीमत है 108,999 INR
5G वेरिएंट की शुरूआती कीमत है 122,999 INR
Conclusion
Samsung Galaxy Tab S10 Ultra सिर्फ टेबलेट नहीं है बल्कि एक मल्टी टास्किंग पावरहाउस है, जो आपको सभी जगह आपकी जरूरत के हिसाब से साथ निभाएगा। चाहे आप काम के लिए इस्तेमाल करते है या फिर मनोरंजन के लिए, यह टैब आपको कभी निराश नहीं होने देगा।
साथ में यह टैबलेट सैमसंग के SmartThings Ecosystem के साथ पूरी तरह इंटीग्रेटेड है , जिससे आप अपने स्मार्ट होम गैजेट्स को बड़ी आसानी से हैंडल कर पाएंगे।
यह एक प्रीमियम डिवाइस है, जो मजबूत हार्डवेयर, बढ़िया डिस्प्ले, पॉवरफुल प्रोसेसर और AI फीचर्स के साथ आता है। अगर आप भी अपने डिवाइस से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें रखते है, तो यर्ह टैबलेट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये।
