छोड़कर सामग्री पर जाएँ

Samsung Galaxy Tab S9 FE+ को 3 महीने इस्तेमाल करने के बाद क्या है इसका रिव्यु ?

Samsung Galaxy Tab S9 FE+ का फुल रिव्यु, बजट के साथ प्रीमियम फीचर्स

सैमसंग ने 2024 में अपना एक टैबलेट लॉन्च किया है।  जिसका नाम है Samsung Galaxy Tab S9 FE+, यह टैबलेट खासकर उन लोगो है जो बजट में अपने लिए प्रीमियम फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन चाहते है। इस टैबलेट में कई ऐसे फीचर्स है जो इस टैबलेट को बाकी टैबलेट से अलग बनाते है।

आज हम इस टॉपिक में, Samsung Galaxy Tab S9 FE+ के फीचर्स पे नजर डालेंगे और आपको इस टैबलेट के बारे में जानकारी देंगे।

तो चलिए शुरू करते है,

Design और Build Quality

Samsung Galaxy Tab S9 FE+ का डिज़ाइन देखने से ही मजबूत, अट्रैक्टिव और प्रीमियम लगता है। यह टैबलेट मेटल फिनिशिंग के साथ आता है, जो इसे और भी मजबूत बनता है। यह टैबलेट मोटाई और हल्के में कम महसूस होता है। जिससे आप इस टैबलेट को लंबे समय तक हाथ में लेके काम कर सकते है।

इस टैबलेट में आपको पतले और हल्के डिज़ाइन के साथ इस टैबलेट को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गयी है। और यह टैबलेट आपको चार अलग अलग रंगो के साथ मिलता है, जिसमे ग्रेफाइट, सिल्वर, पिंक, और लैवेंडर जैसे रंगो को शामिल किया गया है। जिससे यह टैबलेट देखने में बहुत अट्रेक्टिव लगता है।

 Display

Samsung की डिस्प्ले को आज तक कोई मात नहीं दे पाया, डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में सैमसंग सबसे आगे माना जाता है। Samsung Galaxy Tab S9 FE+ में 12.4 इंच की WQXGA यानि 2560*1600 पिक्सेल TFT डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिस्प्ले से आपको वीडियो स्ट्रीमिंग, और गेमिंग में बड़ा मज़ा आने वाला है, बड़ी डिस्प्ले होने के कारण आप इस डिस्प्ले का भरपूर आनंद ले सकते है।

साथ में, Samsung Galaxy Tab S9 FE+ की  इस डिस्प्ले में आपको HDR10+ सपोर्ट  भी मिलता है, जो बेहतर कलर और ज्यादा कॉन्ट्रास्ट देने में मदद करता है। यह डिस्प्ले जब आप गेमिंग करते है या फिर मल्टी मीडिया कंटेंट देखते है तो आपको बहुत अच्छा रिस्पॉन्ज देती है क्यों की यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। जो आपको किसी भी काम में डिसअपोइंटेड फील नहीं करवाएगी।

 Performance

Samsung का परफॉरमेंस वाकई लाजवाब रहा है, जिसकी एक झलक हम Samsung Galaxy Tab S9 FE+ में देख सकते है।

Galaxy Tab S9 FE+ में हमें Exynos 1380 का प्रोसेसर देखने के लिए मिलता है, जो तेज ही नहीं बल्कि हैवी ऍप्स और मल्टी टास्क वाले काम को बहुत आसानी से संभाल सकता है। जिसमे हमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है। इस स्टोरेज को आप Micro SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते है।

Galaxy Tab S9 FE+ का परफॉरमेंस बहुत स्मूथ और बिना किसी लैग से काम करता है, जिससे आपको वीडियो एडिटिंग और गेमिंग में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

 Galaxy Tab S9 FE+ का Software

Galaxy Tab S9 FE+, Android 13 के One UI 5.1 पे रन करता है, जो की आपके लिए एक यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस लेकर आता है।

Galaxy Tab S9 FE+ में आपको S Pen जैसा बेहतरीन फीचर दिया गया है जो आपको नोट्स लेने में और ड्रॉइंग करने में बहुत हेल्पफुल साबित होगा।

Galaxy Tab S9 FE+ में आपको S Pen के अलावा और भी कई शानदार फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे, जैसे की मल्टी टास्किंग के लिए स्प्लिट स्क्रीन, पॉप उप व्यू, और गैलेक्सी का इकोसिस्टम सपोर्ट जिससे आप दूसरे सैमसंग डिवाइसेज के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते है।

One UI इस टैबलेट में ढेर सारे कस्टमाइजेशन के ऑप्शन्स देता है, जिससे आप अपने डिवाइस को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है।

Camera

Galaxy Tab S9 FE+ में आपको 8 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 8 मेगा पिक्सेल के प्राइमरी कैमरा में आपको ऑटो फोकस सपोर्ट मिलता है जिससे आप बड़ी आसानी से किसी भी ऑब्जेक्ट पे फोकस कर सकते है। साथ में HDR और नाईट मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए है।

Samsung Galaxy Tab S9 FE+ के फ्रंट कैमरा की बात करे तो यह कैमरा वाइड एंगल व्यू के साथ आता है। जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए परफेक्ट है।

Battery

Samsung Galaxy Tab S9 FE+, 10,090mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। जिससे आप की बार बार चार्जिंग करने की  चिंता को कम करने में मदद करती है।

बड़ी बैटरी होने की वजह से आपको पुरे दिन का बैटरी बैकअप मिलता है, चाहे आप गेम खेलते हो या फिर कोई भी अन्य काम करते है, यह बैटरी आराम से आपको पुरे दिन का साथ देगी।

Samsung Galaxy Tab S9 FE+ में आपको USB Type-C पोर्ट मिलता है और साथ में 45W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे आप अपने टैबलेट को जल्दी चार्ज कर पाएंगे।

Connectivity

Samsung Galaxy Tab S9 FE+ को 5G कनेक्टिविटी मिली है, जिससे आपको यह टैबलेट फ्यूचर में भी साथ देने वाला है। साथ में Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 की कनेक्टिविटी भी दी गयी है।

इस टैबलेट में आपको सिंगल सिम 5G का भी सपोर्ट मिलेगा, और S Pen को चार्ज करने के लिए मैग्नेटिक डॉक दिया गया है।

Samsung Galaxy Tab S9 FE+ में और भी खास फीचर्स दिए गए है, जैसे की डॉल्बी एटमॉस स्पीकर और USB 2.0 जैसे बहुत उपयोगी फीचर्स भी शामिल है।

Galaxy Tab S9 FE+ की शुरूआती कीमत: 50,999 INR
Conclusion

Tab S9 FE+ एक पॉवरफुल और प्रीमियम टैबलेट है, जो हर तरह के यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इस टैबलेट का डिज़ाइन बहुत स्लिम और अट्रैक्टिव है। साथ में 10,090mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिससे यह टैबलेट ट्रावेल करने वाले यूजर्स के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन जाता है। इस टैबलेट की शानदार डिस्प्ले गेमिंग करने और वीडियो देखने वाले यूजर्स के लिए फेवरेट टैबलेट की लिस्ट में शामिल करती है। साथ में यह टैबलेट लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ में आता है जो की कई सारे यूजर्स को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है।

अगर आप भी एक टैबलेट की तलाश में है जो काम, पढाई और मनोरंजन तीनो में बेस्ट हो, तो Samsung Galaxy Tab S9 FE+ आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 11,200mAh की विशाल बैटरी और शानदार कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung का Galaxy Tab S10 Ultra

आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *